Breaking News

NEET परीक्षा : चेकिंग के दौरान छात्राओं की उतरवाई गई ब्रा ! चेकिंग का ये कैसा तरीका ?

नई दिल्ली। रविवार को देश के सभी बड़े मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS में दाखिले के लिए में NEET परीक्षा का आयोजन किया गया था । देश भर के लगभग 11 लाख छात्रों ने देश के 103 शहरों में 1900 सेंटर्स पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था । इस बार एग्‍जाम के लिए पहले से सख्‍त नियम बनाए गए थे । ड्रेस कोड से लेकर छात्र किस सामान को अपने पास रख सकते हैं और किसको नहीं इसके लिए गाइडलाइन्‍स पहले ही जारी कर दी गई थीं ।

लेकिन केरल के कन्‍नूर से आई एक खबर परेशान करने वाली है । खबर है यहा के NEET परीक्षा केन्‍द्र में संचालन के दौरान चेकर्स ने NEET परीक्षाछात्राओं के साथ गलत व्यवहार किया है । खबर है कि लड़कियों के प्राइवेट कपड़े यानी इनरवियर तक उतरवा दिए गए । एग्‍जाम में नकल रोकने के लिए इस बार नियम पहले से ही सख्‍त थे, लेकिन जांच के नाम पर लड़कियों के साथ ऐसा व्‍यवहार कहां तक सही है, अब ये सवाल उठने लगे हैं ।

मिली खबर के मुताबिक NEET परीक्षा के कन्‍नूर एग्‍जाम सेंटर पर ही चेकिंग के दौरान परीक्षा कंट्रोलर ने छात्राओं से उनके प्राइवेट कपड़ेNEET परीक्षा
यानी इनरवियर्स को उतारने को कहा । दरअसल खबर एक परीक्षा देने आई छात्रा की मां के हवाले से चलाई जा रही है, छात्रा की मां के मुताबिक एग्‍जाम सेंटर में जाने के बाद उनकी बेटी बाहर आई थी और उसने अपने इनरवियर मम्‍मी को देते हुए कहा था कि चेकिंग के दौरान उनके अंतवस्त्रों को उतारने के आदेश दिए गए ।

आपको बता दें NEET परीक्षा में इस बार गर्ल्‍स स्‍टूडेंट के साड़ी पहनकर या बुर्का पहनकर आने, मेहंदी लगाने, फुल स्‍लीव सूट पहनकर आनेNEET परीक्षा पर, बड़ी डि़जाइन वाली ड्रेस पहनकर आने पर भी रोक लगी थी । एग्‍जाम के दौरान ताबीज, किसी तरह का ब्रेसलेट पहनने और कृपाण तक को अपने पास रखने पर रोक लगाई गई थी । NEET परीक्षा के लिए सीबीएसई ने इस बार एक खास पेन भी तैयार करवाया था ताकि स्‍टूडेन्‍ट्स बाहर से कुछ ना लेकर आए ।