Breaking News

LIVE: उपचुनाव में तीनों लोकसभा सीटों पर भाजपा पीछे, योगी का गढ़ भी हिला

गोरखपुर/फूलपुर/अररिया। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया समेत दो विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की साख दांव पर है. वहीं बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सभी की निगाहें हैं. सभी सीटों पर 11 मार्च को वोट डाले गए थे. रिजल्ट से जुड़े सारे अपडेट्स यहां पढ़ें…

लाइव अपडेट्स 

11.45 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर राजद के सरफराज आलम 1300 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11.42 AM: समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा सीट पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. सपा के नागेंद्र पटेल करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

11.36 AM: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बड़ा उलटफेर सामने आया है. गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. तीसरे राउंड का फैसला आने तक समाजवादी पार्टी 1523 वोटों से आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी को तीसरे राउंड तक 44979 और बीजेपी को 43456 वोट मिले हैं.

11.35 AM: उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 8208 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक समाजवादी पार्टी को 75354, बीजेपी को 67146, अतीक अहमद को 11659, कांग्रेस के मनीष मिश्र को 3375 वोट मिले हैं.

11.31 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप सिंह 8979 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11.22 AM: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 6931 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक सपा प्रत्यशी को 54562, BJP प्रत्याशी को 47631, निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद को 10505 वोट मिले हैं.

11.11 AM: गोरखपुर में आठवें राउंड की गिनती चल रही है, लेकिन अभी तक पहले राउंड के ही आंकड़ें बताएं गए हैं. मीडियाकर्मियों को सूचना नहीं दी जा रही है. खुद डीएम वहां पर मौजूद हैं.

11.07 AM: गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला को अभी तक 15577 वोट मिले हैं, समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद को 13911 वोट मिले हैं.

: BJP’s Upendra Dutt Shukla leading with 15577 votes, SP’s Praveen Kumar Nishad second with 13911 votes.

11.05 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर छठे राउंड की गिनती तक राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण 6127 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10.53 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से राजद को फिर से बढ़त मिल गई है.

10.53 AM: फूलपुर लोकसभा सीट से सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल को 43549 और बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 39955 मत प्राप्त हुए हैं. सपा उम्मीदवार 3607 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10.48 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड की गिनती तक राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण 4725 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10.45 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10.43 AM: फूलपुर में तीसरे राउंड तक की गिनती तक समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल 2441 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक सपा प्रत्यशी को 33227, बीजेपी प्रत्याशी को 30786, निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद को 7550 वोट मिले हैं.

10.39 AM: समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर किसी भी तरह की बेईमानी नहीं होती है तो हम गोरखपुर में भी जीत सकते हैं.

10.38 AM: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आ रहे रुझानों पर कहा कि फूलपुर में कम मतदान का असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में जो गिनती हुई वह सपा उम्मीदवार के आस-पास के इलाके में थी. लेकिन जब पूरा रिजल्ट आएगा तो विकास का ही कमल खिलेगा.

10.30 AM: उत्तरप्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार 2441 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10.23 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 4503 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10.20 AM: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती तक सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 22460 वोट, बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 21402 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अतीक़ अहमद को 4695 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार मनीष मिश्रा को 938 वोट मिले हैं.

10.12 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार ने फिर हासिल की बढ़त

10.09 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 3780 वोट से आगे चल रहे हैं.

10.01 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 2300 वोट से आगे चल रहे हैं.

9.59 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार अभिराम शर्मा आगे चल रहे हैं.

9.53 AM: बिहार की भभुआ सीट से बीजेपी की रिंकी रानी 2576 वोटों से आगे चल रही है. दूसरे राउंड तक रिंकी रानी को 6265 वोट और कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल को 3688 वोट मिले हैं.

9.52 AM: फूलपुर में पहले चरण में समाजवादी पार्टी को 12383, भारतीय जनता पार्टी को 9906, कांग्रेस को 415 वोट मिले हैं.

9:45 AM: फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 2479 वोट से आगे चल रहे हैं.

9.41 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार सरफराज आलम आगे चल रहे हैं.

9.36 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण 1341 वोटों से आगे चल रहे हैं.

9.34 AM: फूलपुर सीट पर तीसरे राउंड की गिनती तक समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र पटेल 1557 वोटों से आगे चल रहे हैं

: Samajwadi Party’s Nagendra Pratap Singh Patel leading by 1437 votes with 7600 votes, BJP’s Kaushlendra Singh Patel 6163 votes after round 3.

9.29 AM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी 2225 वोटों से आगे चल रही हैं.

9.24 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह आगे, पहले राउंड की गिनती पूरी.

9.12 AM: उत्तर प्रदेश के फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 2019 वोटों से आगे चल रहे हैं. फूलपुर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट रही है. अभी फाफामऊ और फूलपुर विधानसभा पर सपा आगे चल रही है.

9.01 AM: गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाए. सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को वहां से बाहर निकाला गया.

8.51 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी के सरफराज आलम 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

8.50 AM: उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं

8.45 AM: बिहार के जहानाबाद में आरजेडी के कुमार कृष्ण आगे चल रहे हैं

8.37 AM: गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उपेंद्र शुक्ल 3200 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी पहले राउंड की ही गिनती हुई है, कुल 34 राउंड की गिनती होनी है.

8.30 AM: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त, अररिया लोकसभा-जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी को बढ़त

8.25 AM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त

8.22 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी आगे, शुरुआती रुझानों में बढ़त

8.20 AM: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि चाहे सभी पार्टियां एक हो जाए, लेकिन बीजेपी ही चुनाव जीतेगी.

8.14 AM: शुरुआती रुझान आने शुरू, गोरखपुर-फूलपुर में BJP आगे, अररिया में RJD को बढ़त

8.00 AM: गोरखपुर, फूलपुर, अररिया, भभुआ, जहानाबाद में वोटों की गिनती शुरू.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Counting for Gorakhpur by-polls to start at 8 am today; security deployed at Gorakhpur university where counting will be held

 

7.48 AM: फूलपुर में गिनती की सभी तैयारियां पूरी, कुछ देर में शुरू होगी गिनती.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Counting for Phulpur by-polls to start at 8 am, visuals of preparation from a counting centre.

 

7.32 AM:  गोरखपुर, फूलपुर, अररिया, भभुआ और जहानाबाद में थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

: Counting for Lok Sabha by-poll to begin at 8 am, visuals of preparation from a counting centre.

 

गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिये मतदान बीते 11 मार्च को हुआ था. इस दौरान क्रमशः 47.75 प्रतिशत और 37.39 फीसद वोट पड़े थे. गोरखपुर सीट के लिये 10 और फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में थे. गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई थी. यूपी के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने इन सीटों पर जमकर प्रचार किया था. इस वजह से इन दोनों नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है.

यूपी-बिहार में औसत मतदान

उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए लोकसभा उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा. इन सीटों पर हुए मतदान को आगामी आम चुनावों से पहले बीजेपी के लिए एक इम्तिहान माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि गोरखपुर में 43 फीसदी मतदाताओं ने जबकि फूलपुर में 37.39 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. दूसरी ओर बिहार के अररिया लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

भभुआ और जहानाबाद पर वोटिंग

बिहार के भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों के लिए कराये गए उपचुनाव में क्रमश: 54.03 फीसदी और 50.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

2019 का सेमीफाइनल

योगी ने इस उपचुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास करार दिया था. इस चुनाव में बीजेपी, सपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है.

भगवा पार्टी ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के क्रमश: परवीन निषाद और नागेंद्र प्रताप सिंह मैदान में है. कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा उम्मीदवारों के सामने क्रमश: मनीष मिश्र और सुरीथा करीम को खड़ा किया है.

नीतीश और तेजस्वी की साख दांव पर

बिहार में सत्तारूढ़ बीजेपी-जदयू गठबंधन और विपक्षी राजद-कांग्रेस गठबंधन अररिया लोकसभा सीटों पर और दो विधानसभा क्षेत्र में आमने सामने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर बीजेपी की अगुवाई वाली राजग में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार मतदान हुए हैं.

बीजेपी और आरजेडी के बीच टक्कर

अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह इस सीट पर उप चुनाव कराया गया है. इस सीट पर यहां लड़ाई मुख्य रूप से राजद और बीजेपी के बीच है. राजद ने तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने प्रदीप सिंह को खड़ा किया है. प्रदीप यहां से 2009 में चुनाव जीत चुके हैं जबकि 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

दूसरी ओर जहानाबाद और भभुआ के मौजूदा विधायकों के निधन के बाद यहां मतदान कराया गया है. जहानाबाद सीट पर राजद का कब्जा था और यहां से दिवंगत विधायक मुंद्रिका यादव के बेटे कृष्ण मोहन राजद के टिकट पर मैदान में हैं जबकि भभुआ से बीजेपी ने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडे की पत्नी रिंकी रानी को मैदान में उतारा है.