Breaking News

J-K: अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर दिखे 5 आतंकी, अलर्ट पर BSF

कठुआ, जम्मू। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कुछ आतंकी गतिविधि पाए जाने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित कठुआ जिले में बीएसएफ जवानों ने रविवार रात करीब 5 आतंकियों को गतिविधि करते देखा. यही कारण है कि बीएसएफ अलर्ट पर है.

बीएसएफ सूत्रों की मानें तो देर रात करीब 1 बजे कुछ जवानों ने 5 आतंकियों को देखा जिसके बाद उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों को बताया. हालांकि, आतंकियों की ओर से किसी तरह की फायरिंग नहीं की गई और ना ही उन्होंने ब्रॉर्डर को क्रॉस किया.

बॉर्डर पर अपनी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान

सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. बीते गुरुवार रात को पाकिस्तान ने एलओसी पर एक गांव में शादी समारोह के दौरान फायरिंग की. इस फायरिंग में एक गांव वाले की मौत भी हो गई है. पाकिस्तान का इस तरह भारतीय नागरिकों को निशाने पर लेना उसकी कायरता को दर्शाता है.

गुरुवार को LoC पर मालती गांव में शादी समारोह के दौरान पाकिस्तानी सेना ने स्नाइपर से गोलियां दागी. इसमें मोहम्मद इकलाख़ नाम के शख्स की मौत हो गई है. आपको बता दें कि मालती गांव पुंछ जिले में है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ समय से सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन में काफी बढ़ोतरी हुई है. 2017 में सीमा पार से कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था.

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर लगातार गोलियां बरसा रहा है. इस साल भी केवल जनवरी महीने में पाकिस्तान ने करीब 150 बार सीजफायर उल्लंघन किया था.