Breaking News

ISRO के स्कैटसैट मिशन की उल्टी गिनती शुरू

isro-launchचेन्नई । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सोमवार को लॉन्च किए जाने वाले SCATSAT-1 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। समुद्र और मौसम संबंधी अध्ययन वाले इस उपग्रह को अमेरिका और कनाडा सहित कुछ अन्य देशों के उपग्रहों के साथ सोमवार को लॉन्च किया जाएगा।

ISRO ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर PSLV-C35/SCATSAT-1 की साढ़े 48 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गई। यह PSLV का पहला ऐसा मिशन है जिसमें उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में पहुंचाया जाएगा। वेबसाइट के मुताबिक PSLV-C35 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित किया जाएगा।

अपनी इस 37 वीं उडान में भारत का पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीइकल PSLV-C 35 समुद्री और मौसम संबंधी अध्ययन से जुड़े SCATSAT-1 और 7 दूसरे उपग्रहों को ले जाएगा। SCATSAT-1 का वजन 377 किलोग्राम है। अन्य उपग्रहों में भारतीय विश्वविद्यालयों के अलावा अमेरिका, कनाडा और अल्जीरिया के उपग्रह शामिल हैं।