Breaking News

INDvsENG: कप्तान कोहली ने एक साथ बनाए ये धांसू रिकॉर्ड्स

vkohaliनई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते है तो रिकॉर्डों का ढेर लगाना शुरू हो जाता है। आज इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन विराट ने शानदा शतक जमाया और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह एक सीरीज में 500 रन बनाने दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर ने किया था।

टेस्ट करियर में 15वां शतक 

मुंबई में शतक जमाकर विराट ने अपने कैरियर में 15 सेंचुरी बना ली हैं जिसमें 8 शतक उन्होंने कप्तान रहते हुए बनाए हैं।

एक साल में टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इस साल टेस्ट मैच में 1000 रन बना लिए हैं। वह टेस्ट में एक साल में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

कोहली 14वें भारतीय हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन अपने नाम किए हैं और ऐसा करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इसके पहले युवा खिलाड़ी के रूप सचिन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

कोहली ने 52 टेस्ट मैच खेलकर 4000 रनों का आंकड़ा पार किया है और वह इस लक्ष्य को हासिल करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 79 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था।

भारत के 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने एक साल में केवल 11 टेस्ट मैच खेलकर 1000 रन पूरे किए हैं। वह सचिन तेंदुलकर (1997) और राहुल द्रविड़ (2006) के बाद ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं।

इस उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली को बधाई दी।