Breaking News

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया को सिडनी वनडे से पहले लगा जोर का झटका, यह खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

टेस्ट सीरीज में बुरी तरह शिकस्त झेलने वाले ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज से पहले ही जोर का झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 12 जनवरी से तीन मैचों की सीरीज खेली जानी है. लेकिन सिडनी में होने वाले इस मैच से पहले ही उसके ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम से बाहर हो गए हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुताबिक टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श बीमार होने के कारण भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसलिए घरेलू टीम ने अनकैप खिलाड़ी एश्टन टर्नर को उनके कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है. मिचेल मार्श पेट संबंधित समस्या के कारण पिछले दो दिन अस्पताल में भर्ती थे.

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि मिचेल मार्श भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले पहले वनडे में नहीं खेलेंगे. एडिलेड में 15 जनवरी और मेलबर्न में 18 जनवरी को होने वाले आगामी दो मैचों से पहले उनकी स्थिति का जायजा लिया जाएगा.

जस्टिन लेंगर ने कहा कि 25 साल के टर्नर बिग बैश लीग में अच्छी फॉर्म में हैं. उनकी पिछली तीन पारियां 60 रन नाबाद, 47 और 43 रन नाबाद की रही हैं. इसीलिए उन्हें कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने 2017 में तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जाइ रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक, जेसन बेहरेनडोर्फ, पीटर सिडल, नाथन लॉयन, एडम जम्पा, एश्टन टर्नर.

भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और मोहम्मद शमी.