Breaking News

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये और एक लाख रोजगार देने का वादा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। घोषणा पत्र के जरिए ही युवाओं और महिलाओं को साधने की कोशिश की जा रही है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि पहले ही कैबिनेट में 1 लाख रोजगार देने का फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया गया है। महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही साथ स्मार्ट विलेज की नींव रखने की बात कही गई है। 5000 किलोमीटर सड़क बनाने का काम होगा। कांग्रेस की ओर से पर्यटन पर भी जोर देने की बात कही जा रही है। कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र का नाम हिमाचल हिमाचलियत और हम रखा गया है।

कांग्रेस की घोषणा पत्र को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने जारी किया। इसमें यह भी कहा गया है कि हर दिन पशुपालकों से 10 लीटर दूध खरीदा जाएगा। इसके अलावा 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर भी सरकार खरीदेगी। इसके अलावा खेती और बागवानी पर भी जोर देने की बात कही गई है। खेती एवं बागवानी आयोग का गठन किया जाएगा। सभी प्रकार के सेबों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी निर्धारित होगा। सोलन जिले में फूड प्रोसेसिंग पार्क के बनाने की बात कही गई है। कुल मिलाकर देखे तो कांग्रेस ने जनता को ओपीएस लागू करने, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद सहित 10 गारंटी देने का वादा किया है।