Breaking News

FIFA World Cupc 2018, Iran vs Portugal: पुर्तगाल ने ईरान को किया बाहर, ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही रोनाल्डो की टीम

रोनाल्डो की अगुवाई वाली पुर्तगाली टीम ने ईरान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है और वहीं ईरान का सफर यही इस ड्रॉ के बाद यहीं थम गया. ग्रुप बी में स्पेन शीर्ष पर ही, जिसने मोरक्को के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। पुर्तगाल का अंतिम 16 में सामना उरुग्वे से और स्पेन का सामना मेजबान रूस से होगा दोनों टीमों के बीच अंतिम 16 में प्रवेश करने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां पुर्तगाल को नॉकआउट के लिए कम से कम एक ड्रॉ की जरूरत थी, वहीं ईरानी टीम को अगले पड़ाव तक पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी.

Soccer Football - World Cup - Group B - Iran vs Portugal - Mordovia Arena, Saransk, Russia - June 25, 2018 Iran's Mehdi Taremi and team mates are dejected after the match REUTERS/Matthew Childs - RC1E7E39CFF0

इस कांटे की टक्कर में पहले हाफ में 44 मिनट तक कोई भी टीम अपना खाता नहीं खोल पाई, लेकिन 45वें मिनट में पुर्तगाल बढ़त हासिल करने में सफल रही.पहले हाफ के अंतिम मिनट में क्वेरेस ने गोल दागा और पुर्तगाल का खाता खोला

उम्मीदों के मुताबिक दूसरा हाफ पहले हाफ की तुलना में अधिक आक्रामक रहा। हालांकि पुर्तगाल इस मुकाबले को शायद अपने नाम कर सकती थी, अगर रोनाल्डो पेनल्टी को गोल में तब्दील करने में कामयाब हो जाते तो, दरअसल पेनल्टी एरिया में रोनाल्डो के कब्जे में गेंद थी, एजतोलाही भाग कर आए और उन्हें मैदान पर गिरा दिया. इसके बाद पेनल्टी रिव्यू लिया गया. फैसला पुर्तगाल के पक्ष में रहा और पुर्तगाल को पेनल्टी मिली.

Soccer Football - World Cup - Group B - Iran vs Portugal - Mordovia Arena, Saransk, Russia - June 25, 2018 Portugal's Cristiano Ronaldo has his penalty saved by Iran's Alireza Beiranvand REUTERS/Lucy Nicholson TPX IMAGES OF THE DAY - RC140E1DB840

रोनाल्डो ने शॉट लगाया, लेकिन अर्जेंटीना के लियोनल मेसी की तरह वह भी इसे गोल में बदलने से चूक गए. ईरानी गोलकीपर ने कैच करके रोक लिया. ईरान ने 93वें मिनट में स्कोर बराबर किया. गेंद हाथ पर लगने के कारण पेनल्टी रिव्यू लिया गया था, जो ईरान के पक्ष में रहा और अंसारीफार्ड के इस मौके का फायदा उठाते हुए गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दियां हालांकि बचे हुए कुछ मिनट में ईरान ने काफी कोशिश, लेकिन रेफरी की फुल टाइम बीसल बजते ही ईरानी खेमे में निराशा दिखने लगी.