Breaking News

Earthquake: Noida में फिर से भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

नई दिल्ली। नोएडा में बुधवार रात 10:42 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. कुछ ही दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके लगने से लोगों दहशत में है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. भूकंप का केंद्र दक्षिण-पूर्व नोएडा से 19 किमी. दूर था. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए.

इसके पहले 29 मई को दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) को भूकंप के झटकों ने हिलाकर रख दिया था. उस वक्त हरियाणा के रोहतक में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे.  एनसीएस के मुताबिक, 29 मई को भूकंप का केंद्र रोहतक ही था. भूकंप की तीव्रता 4.6 रिक्टर स्केल थी. उस वक्त भी भूकंप के झटके महसूस होते ही हजारों लोग सड़कों पर निकल आए थे. आपको बता दें कि 12 अप्रैल, 13 अप्रैल, 10 मई और 15 मई को भी दिल्ली क्षेत्र में हल्के तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए थे.