Breaking News

नशा देश की प्रगति की राह में एक बड़ी बाधा: राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोगों, खासकर युवाओं से एकजुट होने और नशे की लत के खिलाफ लड़ने की अपील की। उन्होंने इसे देश की प्रगति की राह में एक बड़ी बाधा करार दिया। सिंह यहां सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘एनसीसी कैडेट के साथ संवाद और मादक पदार्थों की लत के खिलाफ शपथ’ समारोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट और युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘भारत विश्व की एक महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। लेकिन, कुछ बाधाएं हैं, जो हमें अपनी वास्तविक क्षमता को प्राप्त करने से रोक रही हैं। मादक पदार्थों की लत एक ऐसी ही बाधा है। तमाम खूबियों के बावजूद हमारा देश अभी तक विकसित देशों की कतार में खड़ा नहीं हो पाया है, क्योंकि यहां बहुत से लोग हैं, खासकर युवा, जो नशे की चपेट में हैं।’’

उन्होंने कहा कि नशे की लत न केवल समाज में कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी गतिविधियों को भी बढ़ावा देती है।