Breaking News

कांग्रेस नेता का विवादित बयान, हिंदू शब्द तो भारत का है ही नहीं, यह शब्द पारसी है, बोले. इसका मतलब बहुत खराब है

भारत की राजनीति में धर्म का बोलबाला खूब देखने को मिलता है। राजनीतिक दल धर्म और जाति के नाम पर वोट लेने से पीछे नहीं हटते हैं। इन सबके बीच कर्नाटक कांग्रेस के कार्याध्यक्ष सतीश जारकीहोली का एक बेहद ही शर्मनाक बयान सामने आया है। दरअसल, सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि आखिर कांग्रेस के सतीश जारकीहोली ने हिंदू को लेकर क्या कहा है। अपने बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदू शब्द तो भारत का है ही नहीं। उन्होंने कहा कि यह शब्द पारसी है। उन्होंने कहा पारसी ईरान, इराक, किर्गिस्तान में हैं। ऐसे में यह हमारा कहां से हो गया।

अपने बयान में कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि हिंदू का भारत से क्या संबंध है। यह आपका कैसे हो क्या? इस पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने बार-बार दोहराया कि हिंदू शब्द आपका नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से विकिपीडिया पर देखने को कहा। इसके साथ ही कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने यह भी कहा कि अगर हिंदू शब्द का मीनिंग आपको समझ में आ जाएगा तो आपको शर्म आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू का जो मतलब है वह बहुत गंदा है। उन्होंने कहा कि कहीं का धर्म कहीं का शब्द लाकर आप हमारे ऊपर जबरदस्ती का डाल रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस के नेता बेलगावी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यह आपत्तिजनक बयान दिया है।