Breaking News

सीएम योगी ने संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का किया शुभारंभ कहा, कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा

सिद्धार्थनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सिद्धार्थनगर जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वे सबसे पहले सिद्धार्थनगर में आएं। इस कारण जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह दिखा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनओं से वंचित नहीं रहेगा। उसे अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है। सरकार इसमें पीछे नहीं है। सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है। विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।
संचारी रोग नियंत्रण के लिए कार्य करेंगे 12 विभाग
विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में कार्य करने वाले 12 विभागों में तैयारी की गई है। इस पखवारे के अंतर्गत मच्छरजनित एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर 30 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसे सीएम योगी बारी-बारी देखा। इस पखवारे में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं उद्यान विभाग के माध्यम से कार्य किए जाएंगे। सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा में 12 विभागों को कार्य सौंपा गया है।

सीएम योगी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक श्याम धनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव मौजूद हैं।