Breaking News

कश्मीर फाइल्स पर सीएम भूपेश बघेल का बयान: फिल्म में हिंसा के अलावा कुछ भी नहीं, सब आधा.अधूरा दिखाया गया है

द कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा अब राजनीति गलियारों में भी होने लगी है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान आया है। बुधवार रात को फिल्म देखने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि फिल्म में हिंसा के अलावा कुछ भी नहीं है। सब आधा-अधूरा दिखाया गया है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, अभी कश्मीर फाइल्स देखकर लौटा हूं। फिल्म में दिखाया गया है कि भाजपा के सहयोग से चल रही सरकार ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि उन्हें जाने को कहा। वहां सेना नहीं भेजी गयी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने जब लोकसभा का घेराव किया, तब सेना भेजी गयी थी। द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, फ़िल्म में आधा सच दिखाया गया है। फ़िल्म में एक हिस्सा दिखाया जाना उचित नहीं है। ये इसके माध्यम से राजनीति करना चाहते हैं और 2024 की तरफ़ जाना चाहते हैं, तो यह बहुत ग़लत दिशा में देश को ले जाने वाली बात है।