Breaking News

CM योगी ने कहा- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, लखीमपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

लाइवइंडिया 18  न्यूज़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है. विवाद बढ़ने के बाद वहां इंटरनेट  सेवा भी रोक दी गई है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर बयान जारी किया है. सीएम योगी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी. क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं, मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें. किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इंतजार करें.