Breaking News

अविश्वास विश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे बिलावल भुट्टो

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद अपना रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम अविश्वास विश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी आवाम से अपील की कि आप आईन का साथ दें और जम्हूरियत का साथ दें।

सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने अपने संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं होने दिया। संयुक्त विपक्ष संसद नहीं छोड़ रहा है। हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। हम सभी संस्थानों से पाकिस्तान के संविधान की रक्षा करने, उसे बनाए रखने, बचाव करने और लागू करने का आह्वान करते हैं।

अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया और इसे असंवैधानिक घोषित किया। इस दौरान इमरान खान विधानसभा में मौजूद नहीं थे। इसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करते हुए चुनाव के लिए तैयार रहने की हिदायद दी।