Breaking News

बड़ी राहत: 24 घंटे में 1549 नए मामले सक्रिय मरीजों की संख्या में आई कमी

एक तरफ चीन के साथ पूरे यूरोप में कोरोना फिर से दस्तक दे रहा है तो भारत में यह वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ 1549 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 1761 मामले दर्ज किए गए थे। इसी तरह मौतों की संख्या में भी बड़ी गिरावट हुई है। 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है, जो रविवार को 127 थी।

सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटी
देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी बड़ी गिरावट आई है। रविवार तक देश में 26,240 मरीज थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को इनकी संख्या घटकर 25,106 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में 2,652 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए।

देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले: 4,30,09,390
सक्रिय मामले: 25,106
कुल रिकवरी: 4,24,67,774
कुल मौतें: 5,16,510
कुल वैक्सीनेशन: 1,81,24,97,303