Breaking News

बेरोजगार युवक स्वरोजगार हेतु पोर्टल पर 3 दिसंबर तक कर दें आवेदन

महराजगंज।प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी०एम०ई०जी०पी०) सुक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित योजना के क्रियान्वयन खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा किया जाता है। उoप्रo खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष / महिला व्यक्तिगत उद्यमी / पंजीकृत संस्था / सहकारी समितियां / स्वयं सहायता समूह को बैंकों के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम रू0 50.00 लाख व सेवा क्षेत्र में अधिकतम रू0 20.00 लाख तक की परियोजना का वित्त पोषण बैंकों के माध्यम से कराया जाता है। योजनान्तर्गत ऐसे बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियों / परम्परागत कारीगरों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है जो ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हो जिनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, गांव में ही अपना उद्योग लगाकर स्वावलम्बी बनना होता है। (10+2 ग्रामोद्योग विषय के साथ उत्तीर्ण, परम्परागत कारीगरों, आई०टी०आई०, पालिटेक्निक उत्तीर्ण बेरोजगारों को चयन में वरीयता दी जायेगी। योजनान्तर्गत रू0 1.00 लाख से 50.00 लाख तक के प्रोजेक्ट वित्तपोषण हेतु अनुमन्य होंगे। जिसमें सामान्य वर्ग के आवेदकों को स्वयं का 10% अंशदान एवं शेष आरक्षित वर्गों एवं महिलाओं को स्वयं का 5% अंशदान व शेष 90% से 95% तक बैंकों द्वारा वित्तपोषण की सुविधा अनुमन्य होगी चयनित उद्यमियों को बैंक से वित्तपोषण उपरान्त ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य पुरुष को 25% एवं आरक्षित वर्ग को 35% अनुदान तथा शहरी क्षेत्र में सामान्य पुरुष को 15% एवं आरक्षित वर्ग को 25% अनुदन की सुविधा सीधे बैंक शाखाओं को अनुमन्य कराया जायेगा, योजनान्तर्गत आवेदन पत्र ऑन लाईन www.kviconline.gov.in साईड पर pmegpe portal के KVIB एजेन्सी पर करना है स्वरोजगार हेतु 3 दिसंबर 2022 तक अन्तिम तिथि है अधिक जानकारी हेतु ग्रामोद्योग कार्यलय से सम्पर्क कर सकते है।