Breaking News

परिजनों की डांट से नाराज हाई स्कूल की छात्रा ने अपने ही खेत पर कुएं में कूदकर दी जान

ललितपुर। हाई स्कूल की छात्रा का शव उसके ही खेत पर बने कुएं में तैरता हुआ बरामद किया गया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्रा कक्षा दसवीं की छात्रा थी, लेकिन ठीक ढंग से पढ़ाई ना करने पर उसके परिजनों ने उसके साथ जमकर इसलिए डांट डपट की थी ताकि अच्छी तरह पढ़ाई करें और हाईस्कूल में अच्छे नंबरों से पास हो। हो सकता है क्षुब्ध होकर इसी कारण छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया हो हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मरौली निवासी 10 वीं की छात्रा सोनम का शव उसके ही खेत पर बने कुएं में मिलने हड़कम्प मच गया। उसके परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के सम्बंध में मरौली निवासी राजेश ने बताया कि 10 वीं में पढ़ने वाली छात्रा सोनम अहिरवार ने शनिवार की सुबह स्कूल टीचर से फोन पर पेपर के बारे में पूछा,उसके बाद पढ़ने बैठ गई। सुबह 11 बजे वह मां के साथ खेत पर फसल काटने चली गई। दोपहर में मां ने 24 मार्च से पेपर होने के चलते पढ़ाई करने के लिए बोला। जिससे वह नाराज हो गई और उसके बाद खेत पर स्थित कुएं के पास वह शाम साढ़े चार बजे के दरम्यान चली गई। जहां पर उसकी चाची स्नान कर रही थी। चाची स्नान करके घर चली आई, लेकिन सोनम वापस नहीं लौटी। शाम को 6 बजे जब मां घर आने के लिए तैयार हुई तो सोनम नहीं मिली। जब उसे खोजा तो करीब दो घंटे बाद उसका शव कुएं में पानी में उतराता मिला। घटना सूचना पुलिस को दी गई। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने बताया कि सोनम एक पुत्र तीन पुत्रियों में सबसे बड़ी पुत्री थी। 10 वीं की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने बताया कि पुत्री ने आत्महत्या की या कोई हादसा हुआ, उसे नहीं पता। थानाध्यक्ष बार सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने बताया कि पढ़ाई नहीं करने पर डांट दिया था, जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली।