Breaking News

AMU जिन्ना विवाद: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, जानें क्या कहा

लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. इससे युवाओं का भविष्य खराब होता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हर जगह दिखावे की सक्रियता दिखानेवाली प्रदेश की ‘एनकाउंटर-सरकार’ AMU में क्यों नहीं सक्रिय हो रही है, जहां छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का माहौल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हम एक बार नहीं सौ बार कहेंगे कि शिक्षा का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, ये युवाओं के भविष्य का सवाल है.’

जिन्ना विवाद से बने हालात को लेकर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) ने जिला प्रशासन को जो रिपोर्ट्स सौंपी है उसके मुताबिक, ‘शहर के हालात अभी ठीक नहीं हैं. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विवादित नारे लगाए जाने के बाद यहां तनाव बढ़ गया है.’ रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है, ‘6 मई को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भुजपुरा, बाबरी मंडी, चंदन शहीद रोड, काला महल, डाक खाना जयगंज में बाइकों से जुलूस निकाला. इस जुलूस में एएमयू के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए, जिससे तनाव बढ़ा है.’

AMU में पाकिस्तानी संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद की वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने होने वाली वार्षिक परीक्षा 12 मई तक के लिए टाल दी है. जो परीक्षाएं 7 मई से होने वाली थी, अब 12 मई से होंगी. इस बीच यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने बयान जारी कर कहा, ‘कुछ मीडिया हाउस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर गलत न्यूज प्रसारित कर रही है. इसलिए, छात्रों से मेरा अनुरोध है कि वे इन खबरों पर ध्यान न दें और अपना फोकस परीक्षा पर रखें.’

परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए जाने को लेकर यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर ने कहा कि फिलहाल, यूनिवर्सिटी का माहौल परीक्षा के अनुकूल नहीं है, इसलिए परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब 12 मई से परीक्षा होगी. किस दिन, किस सब्जेक्ट की परीक्षा होगी इसकी घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी. यूनिवर्सिटी के भीतर जिस तरह का माहौल है उससे परीक्षार्थी टेंशन में थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरकार, इतने तनावपूर्ण माहौल में वो परीक्षा कैसे देंगे. लेकिन, परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए जाने के बाद छात्रों को भी राहत मिली है