Breaking News

गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती

ललितपुर। जनपद के दो अलग-अलग क्षेत्रों में एक किशोरी सहित एक अन्य ग्रामीण ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उनके परिजनों द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरी परीक्षण के बाद प्राथमिक उपचार देकर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया गया है कि किशोरी अपने ही चचेरे मामा से शादी करने की जिद कर रही थी और उसके पिता ने मना किया तो उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया । तो वहीं दूसरी ओर एक अन्य ग्रामीणों ने घरेलू कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बार अन्तर्गत एक ग्राम निवासी 18 वर्षीय किशोरी अपने रिश्ते में लगने वाले चचेरे मामा से शादी करने की जिद कई दिनों से कर रही थी। शनिवार को सुबह पिता को इस बात की जानकारी हुई तो उसने अपनी पुत्री को समझाया और जब वह जिद पर अड़ी रही तब उसे डांट दिया और दूसरी जगह शादी करने के लिए कहा। इस बात से नाराज होकर किशोरी ने घर में रखी चूहामार दवा का सेवन कर लिया, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गयी। किशोरी की बिगड़ती हालत को देख आनन-फानन में उसके परिजन उसे उपचार के लिए कस्बा बार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर तैनात डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली महरौनी अन्तर्गत ग्राम खितवांस निवासी 25 वर्षीय जाहर पुत्र रमले शनिवार को घरेलू कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।