Breaking News

स्पीकर से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि का एक दल, अधीर रंजन बोले-थानों में ऐसा बर्ताव हुआ, जैसे सांसद न हो आतंकी हो हम

नई दिल्ली, । पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है। मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि हमने स्पीकर को विस्तार से बताया कि किस तरह से हम पर अत्याचार और हिंसा हुई है। हमने दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों के बारे में बात की जिन्होंने AICC कार्यालय में घुसकर हमारे सांसदों और कार्यकर्ताओं पर पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया।

थानों में ऐसा बर्ताव हुआ, जैसे सांसद आतंकी हों

अधीर रंजन ने कहा कि थानों में भी दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे हमारे सांसद और कार्यकर्ता आतंकवादी हों। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगातार 3 दिनों तक 10-12 घंटे लंबी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, हमें इसका कोई विरोध नहीं है। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि प्रतिशोध और हिंसक राजनीति का प्रयोग न किया जाए।

कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में बैठक करेंगे सांसद

बता दें कि दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि उनके अधिकारियों ने ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला किया है। इस बीच साथी सांसदों पर हमले को लेकर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सांसद आज कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में एक बैठक भी करेंगे।

कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय में दिल्ली पुलिस द्वारा जबरन घुसने और नेताओं से मारपीट करने को लेकर कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के मुख्यालय में घुसकर नेताओं की पिटाई करना देश की स्वतंत्रता के 75 वर्षों में कभी नहीं हुआ।

पांच सांसदों समेत कई नेता पुलिस हिरासत में

बुधवार को प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने पांच सांसदों समेत कांग्रेस के 240 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था। पुलिस ने हिरासत में लेने का कारण नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रदर्शन कर अशांति पैदा करने की कोशिश को बताया। पुलिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार केवल जंतर-मंतर पर ही किसी भी प्रकार के जुलूस और विरोध जताने की अनुमति दी जा सकती है।

शुक्रवार फिर राहुल से होगी पूछताछ

बता दें कि ईडी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में शुक्रवार को एक बार फिर पूछताछ करेगी। ईडी ने कांग्रेस नेता को पहले गुरुवार को बुलाया था, लेकिन उन्होंने एक दिन की छूट मांगी, जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें शुक्रवार को आने को कहा है। गौरतलब है कि तीसरे दिन राहुल से कई सवाल पूछे गए, जिसमें से एक नेशनल हेराल्ड पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी यंग इंडिया के निर्णयों में उनकी भूमिका के बारे में था।