अभिनेता वरुण तेज, मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन आठ दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस’ ने यह घोषणा की। सच्ची घटनाओं से प्रेरित आगामी फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी, जो तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी।
पोस्ट में बताया गया, डरा-धमकाकर शांति सुनिश्चित करना। ऑपरेशन वैलेंटाइन : स्काई हाई रिवील। फिल्म के निर्माता सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और रेनासियांस पिक्चर्स के संदीप मुड्डा हैं जबकि सह-निर्माता नंदकुमार अबिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट हैं।