Breaking News

रामलला दर्शन मार्ग से संदिग्ध को दबोचा, श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नमाज पढऩे की था फिराक में

अयोध्या/लखनऊश्रीराम जन्मभूमि के पास रामलला के दर्शन मार्ग से शनिवार की शाम एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। चेक‍िंग प्वाइंट डी-1 के करीब खुफिया विभाग के लोगों को युवक पर संदेह हुआ और उनके इशारे पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पास ही स्थित श्रीराम जन्मभूमि थाने लाकर उससे पूछताछ की गई।

पकड़ा गया युवक पहली नजर में मानसिक मंदित प्रतीत हो रहा है लेकिन, पुलिस अधिकारियों को युवक का यह रवैया भ्रमित करने वाला भी लग रहा है। वे उससे वास्तविकता उगलवाने में जुटे हैैं। पूछताछ में एटीएस भी शामिल हो गई है। युवक ने अपना परिचय बिहार के सहरसा निवासी मुतीफुर्रहमान के रूप में दिया है।

उसका दावा है कि पिछले दिनों वह दिल्ली के लाल किले में नमाज पढऩे की कोशिश कर रहा था लेकिन, उसे ऐसा नहीं करने दिया गया। युवक का कहना था कि वह इसकी शिकायत रामलला से करने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह रामलला के दर्शनमार्ग के पास अमावा राम मंदिर परिसर में नमाज पढऩे की फिराक में था। श्रीराम जन्मभूमि थानाध्यक्ष आनंद वैश्य के अनुसार युवक द्वारा बताए गए पते का सत्यापन कराया जा रहा है।