Breaking News

सरकार का बड़ा फैसला, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों को अब मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा

नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान से बढ़े तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब भारतीय वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

                                         14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद. फाइल फोटो

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया था. इस आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद से ही पाकिस्‍तान के साथ आतंकवाद को लेकर तनाव कायम है.