Breaking News

स्मार्ट सिटी की एक भी कैटेगरी में उत्तर प्रदेश का नाम नहीं

आई वाच इंडिया  ब्यूरो

लखनऊ। सबसे अधिक आबादी और सबसे बड़ा प्रदेश होने के बावजूद फिलहाल स्मार्ट सिटी की किसी भी कैटेगरी में यूपी स्थान नहीं बना सका है। प्रधानमंत्री आवास व अमृत मिशन योजना में भी इसे पदक नहीं मिल सका। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिह पुरी ने शुक्रवार को जिन पुरस्कारों की घोषणा की, उनमें प्रदेश गायब रहा। उन्होंने स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास और अमृत मिशन में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया। स्मार्ट सिटी में अलग-अलग कैटेगरी में 11 शहरों को अवार्ड दिया गया। शहरी परिदृश्य का रूपांतरण विषय पर आयोजित कार्यशाला में अच्छा काम करने वालों और प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे अधिक ऋण देने वाले बैंकों को अवार्ड दिए गए। वहीं, अमृत योजना में भी उन 21 प्रदेशों को सर्टिफिकेट दिए गए जिन्होंने अच्छा काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को टॉप के अवार्ड छोड़कर बाकी सभी को पुरस्कार दे दिए। तीनों ही श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ करने वालों को पुरस्कार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे। अमृत के लिए इन प्रदेशों को मिला अवार्ड आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी व चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी के अवार्ड शहर कैटेगरी अहमदाबाद इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम अहमदाबाद स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट भोपाल साइकिल का ज्यादा उपयोग करने के लिए कोयम्बटूर एप के माध्यम से पब्लिक बाइक शेयङ्क्षरग जबलपुर स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट जबलपुर एनर्जी प्लांट (कूड़े से बिजली बनाकर 18०० घरों में सप्लाई) जयपुर ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए नई दिल्ली स्मार्ट क्लास रूम पुणे स्मार्ट प्लेसमेकिग सूरत इंटेलिजेंट पब्लिक ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम विशाखापटनम स्मार्ट पेपरलेस क्लासरूम प्रधानमंत्री आवास योजना श्रेणी बैंक का नाम-स्थान ईडब्लूएस/एलआइजी आइसीआइसीआइ-तृतीय ईडब्लूएस/एलआइजी इंडिया इंफोलाइन-द्बितीय एमआइजी दीवान हाउसिग फाइनेंस लिमिटेड- तृतीय एमआइजी हुडको-द्बितीय