Breaking News

मतगणना स्थल मंडी समिति के आसपास यह रहेगी यातायात व्यवस्था

मथुरा। विधानसभा चुनाव की मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना स्थल मंडी समिति तथा आसपास के क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को लेकर कुछ बदलाव किया गया है। गुरूवार को मंडी समिति में प्रवेश व निकास हेतु केवल मुख्य द्वार का ही प्रयोग किया जाएगा। मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों, एजेंट के सभी प्रकार के वाहन तथा पुलिस एवं सभी विभागों के कर्मचारियों के चार पहिया वाहन सौंख रोड पर सड़क किनारे पार्क किए जाएंगे। एनएच 19 के ऊपर तथा मंडी के सामने सर्विस रोड पर कोई वाहन पार्क नहीं किया जाएगा। जय गुरुदेव की ओर से मंडी समिति की ओर सर्विस रोड पर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। मथुरा शहर से सौंख रोड पर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। गोवर्धन चैराहे की ओर से सर्विस रोड पर मतगणना में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई अन्य वाहन नहीं जाएगा। सौख की ओर से आने वाले सभी वाहन पाली खेड़ा चैराहे से डायवर्ट होकर गोवर्धन चैराहे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। मथुरा शहर से सौख की ओर जाने वाले सभी वाहन गोवर्धन चैराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। मतगणना में आने वाले ।त्व् व उनसे ऊपर के अधिकारियों के चार पहिया वाहन के अतिरिक्त अन्य चार पहिया वाहन मंडी समिति में प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना में लगे सभी विभागों के कर्मचारियों व मीडिया के दो पहिया वाहन (स्कूटर, मोटरसाइकिल) से प्रवेश कर सकेंगे। ये स्टेट बैंक के पास पार्क किये जायेंगे। कृष्णा नगर बिजली घर तिराहे से मंडी चैराहे की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहन, टैम्पो, ई-रिक्शा इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। इन सभी वाहनों को गोवर्धन चैराहे की ओर डायवर्ट किया जायेगा। एम्बुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।’