Breaking News

राष्ट्रीय सॉफ्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

-मथुरा । भारतीय सॉफ्ट क्रिकेट महासंघ के तत्वावधान में अमरनाथ स्पोर्ट्स ग्राउंड पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय ओपन सॉफ्ट-क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे जिला ओलिंपिक संघ मथुरा का सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता में नौ राज्यों जिनमें राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरला, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरुष वर्ग में फाइनल उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 123 रन बनाए। वही तमिलनाडु की टीम मात्र 78 रन ही बना सकी , और उत्तर प्रदेश विजयी रहा। महिला वर्ग में भी उत्तर प्रदेश की महिला टीम कप्तान चित्रांशा के नेतृत्व में महिला वर्ग का खिताब जीता। इस तरह दोनों वर्गों में उत्तर प्रदेश चैंपियन रहा व तमिलनाडु उपविजेता रहा। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब तमिलनाडु के खिलाड़ी सेजा, फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच उत्तर प्रदेश के नवीन चैधरी व बालिका वर्ग में योगिता बनी वोमेन ऑफ द मैच समापन समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्र राजपूत सचिव जिला ओलिम्पिक संघ व विशिष्ट अतिथि में अरविंद चित्तोडिया राष्ट्रीय अध्य्क्ष भारतीय सॉफ्ट क्रिकेट महासंघ, प्रशासनिक सचिव प्रेमपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह रहे। राजपूत ने कहा खेल हमें शारीरिक व मानसिक फिट रखता है। इसलिए हर किसी को खेलों से जुड़ना चाहिए। चित्तोडिया ने कहा सॉफ्ट क्रिकेट भारत का प्राचीन स्वदेशी खेल है। आप को किसी भी गली या मैदान पर बच्चे या बड़े सॉफ्ट क्रिकेट खेलते हुए दिख जाएंगे। जल्द ही इस खेल को एसजीएफआई व स्काउट्स गाइड्स की मान्यता मिल जाएगी जिसके लिए प्रयास जारी हैं। आने वाले नवंबर माह में एशियाई सॉफ्ट क्रिकेट चैंपियनशिप की मेजबानी भारत करेगा। जिसमंे आठ देशों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव रितेश शर्मा रहे। संचालन रोहित सिंह ने किया। अंपायर की भूमिका कन्हैया सिंह, कमल कुमार, असलम खान ने निभाई। इस मौके पर जिला लेगबॉल संघ के सचिव अर्जुन सिंह, कराटे संघ के प्रेमपाल, पेंचक सिलेट संघ से दीक्षा सिंह, सुनीता अग्रवाल शारीरिक शिक्षक अमरनाथ डिग्री कॉलेज सहित आदि खेलों के सदस्य व खेलप्रेमी उपस्थित रहे साथ ही सॉफ्ट-क्रिकेट खेल का आनंद लिया।