Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का उत्साह

जौनपुर। जिले में मतदान के दौरान बाजारें बन्द रही और सड़कों पर सियापा छाया रहा। कुछ दो पहिया और चार पहिया वाहन चलते रहे। छिटपुट छोटी दुकानें भी खुली रही। सड़कों पर सख्ती न देखते हुए दोपहर बाद चाय पान की दुकानें खुलना षुरू हो गयी। ठेलों पर भी सामान बिकने लगा। पूरे दिन लोग सड़कों पर टोली बनाकर मतदान के लिए जाते देखे गये। कमजोर और असहाय लोगों को ठेले पर, कन्धे पर गोदी में उठाकर मतदान केन्द्र के भीतर ले जाया गया और मतदान कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का उत्साह अधिक दिखाई दिया। सवेरे से ही मतदान केन्द्र में लोग पहुंचने लगे।
फोटो 03जेएनपी। सुइथाकला में वृद्धा को उठाकर मतदान कराने जाता युवक।