Breaking News

बर्फीले तूफान कीचपेट में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि: खोसला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सैनिक संस्था एनसीआर के संयोजक राजीव जोली खोसला ने आज अरुणाचल प्रदेश में रविवार को बर्फीले तूफान की चपेट में आए सात भारतीय नौजवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी कुदरत का करिश्मा बर्फीले तूफान के रूप में इन जवानों को बर्फ की सफेद चादर के अंदर हमेशा के लिए सुला गया यह भारतीय नौजवान भारत की रक्षा करते हुए शहीद हो गए पता चला है कि शहीद राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश कांगड़ा का रहने वाला है वाह 26 वर्ष मेंशहीद हो गया 8 साल पहले 19 जेकेएफ राइफल सेना में भर्ती हुए थे वह 4 महीने पहले ही वह पिता बने थे15 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी यह सुन कर पूरा गांव शौक मैं डूब हो गया राष्ट्रीय सैनिक संस्था शहीद हुए सातों भारतीय जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि पेश की व सरकार से मांग करती है कि इनशहीद परिवारों का ध्यान रखा जाए सहता राशिशीघ्र दी जाए श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रीना सिंह, अखिलेश दुबे , अंगद ,राजीव जोली खोसला,धर्मेंद्र,शोभा जी ,ममता जी,हरजीत कौर ,निशा जी ,निर्मल कौर,शामिल थे