मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने सिडनी के नौ स्कूलों में बम की धमकियां मिलने के बाद वहां चलाया गया खोज एवं तलाशी अभियान पूरा कर लिया है।
शुक्रवार को भी इसी तरह न्यू साउथ वेल्स के स्कूलों में बम की धमकियां मिली थीं लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला और पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह करार दे दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्कूल ने पुष्टि की कि उसे इलेक्ट्रॉनिक वॉइस मेसेज के जरिए बम की धमकी दी गई थी। सोमवार को न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि सिडनी के विभिन्न स्कूलों में पुलिस का सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया।
हालांकि इस मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि बम की धमकी मिलने के बाद सिडनी के कई स्कूलों को खाली करा लिया गया था और वहां ताला लगा दिया गया।
इस मामले में पुलिस कम से कम 8 अभियान चला रही थी। प्रभावित स्कूलों में हंटर्स हिल हाई, सिडनीज गर्ल्स हाई स्कूल, रैंडविक गर्ल्स हाई, मॉस्मैन हाई, रिवर साइड गर्ल्स हाई, जेम्स ऐग्रिकल्चरल हाई, चेल्टेनहैम गर्ल्स हाई स्कूल और कैरिंगबाह हाई स्कूल शामिल हैं।
पुलिस की प्रवक्ता ने कहा कि अब तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जिसे गंभीर कहा जा सके। एजुकेशन संबंधी एनएसडब्ल्यू विभाग ने भी पुष्टि की कि वह कई स्कूलों को धमकी मिलने के बाद पुलिस के साथ काम कर रहा है। हर स्कूल अपने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐहतियाती कदम उठा रहा है और कोई भी छात्र खतरे में नहीं है।