Breaking News

3 संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 भी बरामद

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए इन तीनों खालिस्तानी आतंकियों की पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं से बात होती थी। इनके पास से एके-47 समेत कई हथियार भी पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें विदेशों से फंडिंग हो रही थी। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि इन लोगों को पंजाब में चुनाव के समय माहौल खराब करने की जिम्मेदारी दी गई थी। तीनों को ड्रोन के जरिए भी हथियार सप्लाई की जाती थी। हालांकि पंजाब में किसी भी तरह के आतंकवादी गतिविधि को यह तीनों अंजाम दे पाते उससे पहले ही इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आश्चर्य की बात यह भी है कि यह तीनों हरियाणा के सोनीपत के ही रहने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा पुलिस ने इन्हें सोनीपत के मुहाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पहचान सुनील उर्फ पहलवान, सागर उर्फ बिन्नी और जतिन उर्फ राजेश के तौर पर हुई है।