Breaking News

25 हजार का इनामियां, कई जनपदों से वांछित एवं करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

हमीरपुर। आज पुलिस लाइन मीटिंगहाल में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि एसओजी हमीरपुर व कोतवाली सदर हमीरपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुअसं. 271/21 धारा 420/424/467/468/471 आईपीसी थाना सचेण्डी कानपुर आउटर से वांछित व 25,000 रुपये के इनामिया अपराधी विष्णू बाबू दिवाकर पुत्र जीयालाल निवासी ग्राम दुर्जनपुरवा थाना डेरापुर कानपुर देहात हाल पता ग्राम इटारा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर आउटर को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा, फर्जी नम्बर प्लेट लगी सफारी गाडी बरामद की गई, जिस सम्बन्ध में कोतवाली सदर हमीरपुर में मुअसं. 49/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मुअसं. 50/2022 धारा 419/420 आईपीसी एवं मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त जनपद कानपुर देहात, कानपुर आउटर व मेरठ से करोड़ों रुपये की धोखा-धड़ी व जालसाजी के मुकदमों में वांछित चल रहा था। अभियुक्त द्वारा कारित घटनाओं का विवरण। अभियुक्त द्वारा स्वयं को कभी आईएएस उच्चाधिकारी व कभी आरएसएस का बडा एवं राष्ट्रीय स्तर का पदाधिकारी बताकर एवं अपने आप को राम मन्दिर निर्माण अयोध्या के लिए धन संग्रह करने हेतु महत्व पूर्ण दायित्व सौपेजाने का बताकर वादिया श्रीमती पूजा बंसल प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा महिला मोर्चा उप्र. से करोड़ों रुपये की ठगी की गई, एवं अन्य लोगों से पिछले तीन वर्षों से समय-समय पर आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं से करोड़ों रुपये राम मंदिर निर्माण, पार्टा फंड़ एवं आरएसएस के कल्याणार्थ धन संग्रह के नाम पर करोड़ों रुपये लगतार बसूलता रहा है। अभियुक्त के द्वारा श्रीमती शीलू देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी थनवापुर बरौर कानपुर देहात के साथ 5,25,000 (पांच लाख पच्चीश हजार) रुपये की जमीन की धोखाधड़ी की गई, जमीन को एक से अधिक बार बेंचकर जालसाजी की गई। अभियुक्त के द्वारा अपने आप को संघ का उच्च स्तरीय पदाधिकारी बता कर थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ निवासी श्रीमती संगीता सिंह पत्नी नरेन्द्र भारतीय को संस्था में उच्च प्रतिष्ठित पद दिलाने के बहाने 6,36,000 (छः लाख छत्तीस हजार) रुपये की ठगी की गई एवं लाखों रुपये की मांग की जाती रही। अभियुक्त के द्वारा स्वयं को भाजपा का नेता व पदाधिकारी बताकर श्रीमती पुष्पलता देवी पत्नी जगदीश चन्द्र निवासी सिठमरा थाना रुरा जनपद कानपुर देहात से उनके देवर की नौकरी लगवाने के लिए तीन वर्ष पूर्व 5,00,000 (पांच लाख) रुपये की ठगी की गई व अभी और रुपयों की मांग की जा रही है। अभियुक्त के संबन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इसके द्वारा कुल 54 बीघा जमीन रजिस्ट्री व रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराई गई है, इन जमीनों की रजिस्ट्री में घोखा-धड़ी की शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जाएगी, यह भी संज्ञान में आया है कि धोखा-धड़ी एवं अपराध से अर्जित सम्पत्ति से इसके द्वारा तीन मंजिला भव्य मकान व मंहगी गाड़ियां खरीदी गई हैं। इसी क्रम में इसके द्वारा एक सफारी गाड़ी भी खरीदी गई थी जिसकी चोरी हो जाने की सूचना बार-बार थाने पर देकर अभियोग पंजीकृत कराए जाने का निरंतर प्रयास कर रहा था, पुलिस द्वारा संदेह होने पर अभियोग पंजीकृत नहीं किया जा रहा था। तब अभियुक्त के द्वारा न्यायालय से धारा 156/3 के तहत अभियोग पंजीकृत कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस वाहन की चोरी के सम्बन्ध में अभियुक्त के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। वह वाहन अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा सहित बरामद किया गया है, अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, टाटा सफारी, दो अदद मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, 4500 रूपये बरामद हुये है।