Breaking News

2 अक्टूबर को जनसामान्य के लिए खोला जाए लालबहादुर शास्त्री भवन

अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ संघ ने शास्त्री को नमन करने हेतु सरकार से की मांग

लखनऊ । आगामी दो अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक (एनेक्सी भवन) लाल बहादुर शास्त्री भवन को जन सामान्य के लिए चार घंटे खोलने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात कर अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कायस्थ संघ के महासचिव सुधीर सिन्हा के नेतृत्व में मुलाकात करके कायस्थ पुरोधा और कायस्थ नेता के रूप में जाने जाने वाले भारत के गौरवशाली प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लाल बहादुर शास्त्री भवन में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने व उनको नमन करने के लिए चार घंटे के लिए दो अक्टूबर को शास्त्री भवन खोलने की मांग की है। मुलाकात के दौरान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे भी मौजूद रहे।