लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को 17 आई.पी.एस. अफसरों के तबादले किये जिनमें उन्नाव और सीतापुर के एसपी भी शामिल थे. इनमें 14 आई.पी.एस. अफसरों के तबादले अभी कुछ दिन पहले ही हुए थे लेकिन अब सहूलियत के हिसाब से इन्हें दूसरे पदों पर समायोजित किया गया है.
प्रदेश सरकार के ख़ास अफसरों में गिने जाने वाले आशुतोष पाण्डेय को अभी कुछ दिन पहले ही आई.जी. ज़ोन कानपुर के पद से हटाकर जी.आर.पी. इलाहाबाद भेजा गया था जिन्हें अब थोड़ी राहत देते हुए लखनऊ में आई.जी. पी.ए.सी. बनाया गया है.
अविनाश चंद्र एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड, विजय कुमार मौर्या एडीजी ट्रेनिंग, दावाशेरपा एडीजी भवन एवं कल्याण, मुकुल गोयल एडीजी सीबीसीआईडी, ब्रजभूषण एडीजी सतर्कता अधिष्ठान, आशुतोष पांडेय आईजी पीएसी लखनऊ, पद्मजा चौहान आईजी एसीओ लखनऊ, एंटनी देव कुमार आईजी रेलवे इलाहाबाद, डॉ. धर्मवीर यादव डीआईजी अभियोजन लखनऊ, रामबोध एसपी रेलवे झांसी, गोपेशनाथ खन्ना आईजी सुरक्षा मुख्यालय, डीपी श्रीवास्तव डीआईजी खाद्य एवं औषधि, राकेश प्रकाश एसपी इंटेलीजेंस लखनऊ और दिलीप कुमार को एसपी इंटेलीजेंस कानपुर बनाया गया है.
पवन कुमार को एसपी उन्नाव से एसपी सीतापुर बनाया गया है. कवीन्द्र प्रताप सिंह को एसपी सीतापुर से लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है. एसपी रेलवे श्रीमती नेहा पाण्डेय को एसपी सीतापुर बनाया गया है.