Breaking News

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बन सकती हैं झारखंड की अगली मुख्यमंत्री ?

रांची यह जानना अहम है कि आखिर कल्पना सोरेन कौन हैं? उनकी शिक्षा कितनी है? हेमंत और कल्पना सोरेन की शादी कब हुई और फिलहाल वे क्या काम करती हैं?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे। इस सोमवार को दिल्ली स्थित आवास में ईडी की छापेमारी के बाद ‘गायब’ हुए सोरेन करीब 40 घंटे बाद मंगलवार को रांची पहुंचे और अपने विधायकों से मिले। झारखंड की इस राजनीति में पूरे ड्रामे के बीच भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा है कि हेमंत सोरेन अपनी गिरफ्तारी की स्थिति में पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम के तौर पर स्थापित कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ईडी के समन के दौरान हेमंत सोरेन उन अफवाहों को खारिज कर चुके हैं, जिनमें कल्पना को झारखंड में सीएम पद देने की बातें उठी थीं। भाजपा ने तब भी अनुमान लगाया था कि हेमंत सोरेन बिहार में लालू यादव के रास्ते पर चलते हुए राबड़ी देवी की तरह अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना सकते हैं। बिहार में 1996 में लालू ने गिरफ्तारी के बाद सीएम पद अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सौंप दिया था।