Breaking News

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में अतिसार के 11 और मामले सामने आये, जिसके साथ ही तौनी देवी इलाके में अबतक ऐसे 426 मामले सामने आ चुके हैं

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार को अतिसार के 11 और मामले सामने आये जिसके साथ ही तौनी देवी इलाके में अबतक ऐसे 426 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक ऐसे मामलों में 400 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के अग्निहोत्री ने दावा किया कि यह बीमारी करीब-करीब नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों को उबला हुआ पानी इस्तेमाल करने जैसे एहतियाती उपाय अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को दवाइयां दे रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक ग्वाराडू, लोहाखार, तौनी देवी, छहाड, तापरे, बारी, महाडे, घलोत, सिस्वा, बरिन, खांडेहरा, लादयोह और झनिक्कर गांवों समेत 13 पंचायतों के 31 गांवों में अतिसार बीमारी फैल गयी है। पिछले 14 महीने में यह तीसरी बार है कि हमीरपुर जिले में अतिसार बीमारी फैली है।