Breaking News

सहारनपुर हिंसा : गुस्साए CM योगी ने हटाया DM-SSP को, इस अधिकारी के हवाले की सहारनपुर की जिम्मेदारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर में हुई घटनाओं पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगाई है.

इसी क्रम में सरकार ने एक्शन लेते हुए सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को हटा दिया है.  मामले में आरोप है कि सुभाष चंद्र दुबे से सहारनपुर जिला संभल नहीं पा रहा था. वहीं डीएम एनपी सिंह को भी हटा दिया गया है.

2013 के मुजफ्फरनगर दंगे के समय भी वहां के एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे थे. उस मामले में भी उन्हें निलंबित कर दिया गया था. वहीं सहाय कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में सुभाष चंद्र दुबे के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है.

योगी सरकार ने नई तैनाती होने तक मुजफ्फरनगर के एसएसपी बबलू कुमार को सहारनपुर में कैंप करने को कहा है. साथ ही बबलू कुमार को आसपास के जिलों से बुलाई गई पीआरवी वैन का इंचार्ज भी बना दिया गया है. अब एसएसपी मुजफ्फरनगर के कन्धों पर सहारनपुर के हालात संभालने की ज़िम्मेदारी है.