Breaking News

सरकार बनते ही सांड़ को घने जंगलों में भेजने का काम करेगी सपा : आनन्द सेन

अयोध्या।सपा प्रत्याशी आनंदसेन यादव ने गुरुवार को दर्जनों गांवों का तूफ़ानी दौरा किया। मतदाता मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम कोपाकाप, हरिहरपुर बलैया,पेटूवागंज, भौली,फत्तापुर खुरद, वाकरपुर,सैदपुर, कसारी,सुनवा बाबाबाजार पहुंचकर सपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील किया।
कसारी में बुद्धि राम यादव के यहाँ आयोजित भंडारे मे पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। हरिहरपुर बलैया व कसारी मे आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए आनन्द सेन यादव ने कहा कि सरकारी तंत्र की गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। इनसे निजात मिलनी चाहिए। भाजपा का मंत्री किसानों के सीने पर गाड़ी चढ़ा रहा है, और उसे जमानत भी मिल जा रही है।
उन्होंने कहा कि माता जी कालीदास मार्ग पर है, और पिताजी किसानों की फसल चट रहे है, इन पर लगाम लगाने का काम कौन करेगा। रूदौली की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। आनन्द सेन यादव ने कहा कि रुदौली का जो इतिहास रहा है उसे बदलने मत देना, वरना बहोत पछताना पड़ेगा। सरकार आपको पांच किलो देकर पचास किलो का नुकसान करा रही है। सपा सरकार बनते ही सांड को घने जंगलों में भेजने का काम किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने निःशुल्क बिजली कनेक्शन देकर बीस हजार का बिल भेजने का काम किया, जो बिल नही दे पाया उसे आरसी भेज कर जेल भेजने का काम किया। मोबाइल में रीचार्ज के नाम पर महीना छोटा करके व बैंक में दस से बीस रुपये काटकर शोषण किया जा रहा है। मोटरसाइकिलों का जबरन चालान काटा जा रहा है। सभा को चेयरमैन जब्बार अली, जिला सचिव रईस खाँ, मुहम्मद आरिफ, सरफराज नसरूल्लाह,अब्दुल हक़, विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम नरेश गुप्ता, पूर्व प्रधान अय्यूब, यसीर खाँ, राजित राम रावत, पूर्व प्रधान इन्दरजीत, बालेन्द, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी सिंह पूर्व प्रधान मुन्ने खाँ सैदपुर आदि मौजूद रहे।