Breaking News

शिवगंगा एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा, ट्रेन को पटरियों पर छोड़ दौड़ता रहा इंजन

लखनऊ। रेलवे की फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दिल्ली से मंडुवाडीह जा रही ट्रेन नम्बर 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस की कपलिंग आज पचास किलोमीटर के अंदर दो बार खुल गई. ट्रेन की कपलिंग खुलने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. जिसकी वजह से ट्रेन की बोगियों को छोड़कर इंजन काफी आगे निकल गया.

कलपिंग खुलने की घटना से यात्रियों में भी हड़कम्प मच गया और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की भी सांसे थम गईं. पहली बार कपलिंग इलाहाबाद के झूंसी और रामनाथपुर स्टेशनों के बीच खुली. कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन काफी देर तक ट्रैक पर खड़ी रही. जिसके बाद रेलकर्मियों ने कपलिंग जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया.

लेकिन ट्रेन बमुश्किल चालीस से पचास किलोमीटर आगे बढ़ी होगी कि एक बार फिर से ट्रेन की कपलिंग खुल गई. ट्रेन की दोबारा कपलिंग जंगीगंज और ज्ञानपुर स्टेशनों के बीच खुली. जिसके बाद एक बार फिर ट्रेन के यात्रियों में हड़कम्प मचा गया और काफी देर ट्रेन खड़ी रहने बाद कपलिंग जोड़कर आगे के लिए रवाना की जा सकी.