Breaking News

शामली: नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

मुजफ्फरनगर। शामली जिले में एक गांव में नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग बीमार हो गए. तीन लोगों की आंखों की रौशनी भी जहरीली शराब से जा चुकी है. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थन पर जाकर मौका मुआयना किया.

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बिदोली पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक केपी सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है. शामली के अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पहले तीन लोगों की मौत हुई थी और बाद में अन्य दो लोगों ने भी दम तोड़ दिया.

वहीं सात लोग बीमार हो गए जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय जोगा सिंह ने कथित तौर पर नकली शराब की आपूर्ति की थी और उसने खुद भी शराब पी ली थी.

सिंह तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतकों की पहचान इंद्रपाल, धर्मपाल,राज कुमार और संजय के तौर पर की गई है.