Breaking News

लाहौर से लौटते वक्त वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी अफसरों ने शर्मिला को रोका

sharmila-tagoreमुंबई। शर्मिला टैगोर को उस वक्त वाघा बॉर्डर पर रोक दिया गया, जब वे रविवार सुबह लाहौर से अपने घर लौट रही थीं। दरअसल, शर्मिला के पास सभी जरूरी डॉक्युमेंट नहीं थे। इस वजह से पाकिस्तानी सिक्युरिटी अथॉरिटी ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया। हालांकि, करीब चार घंटे बाद कागजी कार्रवाई पूरी होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
– शर्मिला टैगोर पाकिस्तान लाहौर लिटरेरी फेस्टिवल (LLF) को अटैंड करने गई थीं।
– उन्होंने इस फेस्टिवल की ओपनिंग भी की।
– फेस्टिवल के दौरान शर्मिला ने बताया कि वे पहली बार पाकिस्तान गई थीं।
– उनके मुताबिक, लाहौर में उनका जबरदस्त स्वागत किया गया।
– जब वे होटल के अंदर एंटर हुईं तो बैकग्राउंड में पुराने हिंदी गाने बज रहे थे।
– शर्मिला ने अपने इस जबरदस्त स्वागत के लिए वहां के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
– शर्मिला टैगोर ने ‘कश्मीर की कली’ (1964), ‘आराधना’ (1969), ‘दाग’ (1973), ‘चुपके चुपके’ (1975) और ‘नमकीन’ (1982) जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है।
– शर्मिला की शादी इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी से हुई थी।
– सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान शर्मिला के बच्चे हैं।