Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

मऊ। 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, मऊ फर्रुुख इनाम सिद्दीकी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। बैठक में सर्वप्रथम 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी तथा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण से अपेक्षा की गयी कि आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लगने वाली फाइलों की सूची अपने अपने न्यायालय की पहले से तैयार कर ली जाये तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में उनका अधिकाधिक निस्तारण कराया जाय। बैठक में यह भी बताया गया विवादों को समझौते के माध्यम से सुलझाने के लिए एक वैकल्पिक मंच हैं। बैठक में न्यायालयों में लंबित अपराधिक वादों के अधिकाधिक चिन्हित किये जाने और उनका लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराने पर बल दिया गया। विशेषकर एनआई एक्ट की धारा 138 (चेक वाउंस के मामले) तथा अन्य अपराधिक मामले, (समनीय) वादों के सम्बंध में चर्चा की गयी तथा सीआईएस पोर्टल पर अपलोड ई-चालान से सम्बंधित मामलों का अधिकाधिक निस्तारित कराने पर बल दिया गया तथा आम जन से अपील की गयी कि ई-चालानों से सम्बंधित मामलों का निपटारा के माध्यम से करा सकते है, जिससे कि वह न्यायालय के अनावश्यक भाग दौड़ से बच सकते है। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है, जिससे वह अपने अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करा सके। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि लोक अदालत का सबसे बड़ा गुण निःशुल्क तथा त्वरित न्याय है। ये विवादों के निपटारे का वैकल्पिक माध्यम है। बैठक में श्वेता चैधरी, सिविल जज सी0डि0, वकील सिविल जज जू0डि0, अमित मणि त्रिपाठी, सिविल जज जू0डि0 मो0 गोहना, शैलेश कुमार सिंह, सिविल जज जू0डि0 कोर्ट नं0 4 एवं उत्कर्ष सिंह, सिविल जज जू0डि0 कोर्ट नं0 3 मऊ उपस्थित रहे।