Breaking News

रामगोपाल के बेटे अक्षय ने कहा- अरविंद पर कारवाई से पहले साक्ष्य इकट्ठा करना चाहिए था

akshay-yadavलखनऊ। एमएलसी अरविन्द को पार्टी से निकले जाने  पर प्रो. रामगोपाल यादव के बेटे सांसद अक्षय ने इस पूरे मामले को नेता जी के सामने रखा जाने की बात कही है। अक्षय ने कहा अगर सम्मान की ही बात है तो मेरे पिता का भी सम्मान है. अगर अरविन्द यादव ने कोई गलती की थी तो बुलाकर उनका पक्ष लेना था. कार्रवाई से पहले साक्ष्य इकट्ठा करना चाहिए था। अरविंद पर कारवाई सही नहीं वह हमारे परिवार का हिस्सा है. अरविंद  सपने में भी नेताजी के खिलाफ बयानबाजी नहीं कर सकते है।

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रो. रामगोपाल के भांजे और पार्टी के एमएलसी अरविन्द यादव को पार्टी से निकाला दिया था. अरविन्द प्रताप यादव जनपद मैनपुरी के सदस्य विधान परिषद हैं.  अरविन्द पर सपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरोध में असम्मानजनक एवं अमर्यादित टिप्पणियाॅ करने, पार्टी विरोधी कार्यो में लिप्त रहने तथा अनुशासनहीन आचरण के कारण समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।