Breaking News

रंगोली बनाकर और रैली निकाल कर मतदान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक, दिलाई शांति की शपथ

वाजिदपुर अयोध्या। विकास खण्ड रूदौली वाजिदपुर गांव में रंगोली बनाकर और रैली निकाल कर मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व लोकतांत्रिक परम्पराओं को कायम रखने के लिये शपथ भी दिलाई गई। ग्राम पंचायत वाजिदपुर
में स्थित पंचायत भवन के समक्ष भव्य रंगोली बना कर ग्रामीणों को निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
तत्पश्चात बच्चों द्वारा हाथो में तख्तियां लेकर “वोट देना गर्व है जनता का पर्व है “आदि नारे लगाते हुए रैली निकाली, जो पूरे गांव में घर घर जाकर लोगों को आगामी 27 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि दीपावली, होली और ईद की तरह मतदान में उत्साह दिखाए और 27 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान हो। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद उस्मान अंसारी सिराज अहमद आंगनबाड़ी बेला पंचायत सहायक सुशीम रोजगार सेवक ओम प्रकाश आंगनबाड़ी शहनाज बानो शिव कुमारी आंगनबाड़ी कोटेदार इरफान अहमद सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे दादा कुतुब अली शाह बाबा रहमतुल्लाह अल्लाह के सज्जादा नशीन मोहम्मद तालिब आजम अली सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।