Breaking News

मोदी कैबिनेट की बैठक जारी, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की बैठक संसद परिसर में शुरू हो गई है. वहीं इसके कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे.

कैबिनेट की बैठक में प्रगति मैदान की 3.7 एकड़ जमीन पर फाइव स्टार होटल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में बांध सुरक्षा विधेयक को मंजूरी मिल सकती है. बुधवार की बैठक में यही दो अहम मुद्दे हैं.

बांध टूटने से होने वाले जान माल के खतरे को दूर करने के उद्देश्य से संसद में बांध सुरक्षा बिल पहले ही पेश किया गया था. आपको बता दें कि मंत्रिपरिषद के साथ पीएम मोदी की बैठक करीब 7 महीने बाद हो रही है. बैठक हाल ही में हुए उपचुनाव में हार के बाद हो रही है.

इस बैठक में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, स्टार्ट अप फंडिंग स्कीम, मुद्रा योजना जैसी योजनाओं पर चर्चा होगी.