Breaking News

मायावती ने मंडलीय रैली को किया संबोधित

बस्ती। जनपद में पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी रैली को किया संबोधित मंडलिया स्तर की रैलियां कर रही है मायावती बस्ती मंडल के सभी प्रत्याशियों को वोट करने के लिए किया अपील मायावती ने कहा बहुजन समाज पार्टी बहुजन हिताय बहुजन सुखाय में विश्वास रखती है बीजेपी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा यह दलित विरोधी पार्टियां हैं इन्होंने कभी दलित और मुसलमानों के लिए काम नहीं किया बसपा द्वारा बनाए गए योजनाओं को इन्होंने अपना नाम देकर बसपा की छवि को धूमिल करने की कोशिश की बसपा की सरकार में हमने 10 लाख सफाई कर्मियों को नौकरी देने का काम किया हमने गरीब दबे कुचले लोगों को नौकरी दी बसपा के शासन में कहीं पलायन नहीं हुआ हमने युवाओं एवं महिलाओं को नौकरियां दी रोजगार दिए कुछ लोग झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं कहते हैं बसपा बीजेपी की बी पार्टी है हम उनको बता देना चाहते हैं बसपा- बसपा है यह नेशनल पार्टी हमारे वोटर किसी के बहकावे में ना आए आने वाले 3 मार्च को हाथी वाले बटन पर ज्यादा से ज्यादा बटन दबाएं मायावती ने कहा बीजेपी और सपा की सरकार में गुंडागर्दी रही है हमारी सरकार में गुंडे चूहे के बिल में घुस गए थे बहन बेटियां सुरक्षित थी आज जिस तरह से महिलाओं के साथ तरह-तरह की घटनाएं घट रही हैं कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है लायन आर्डर खत्म है उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही हम उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाएंगे हम विकास कानून व्यवस्था रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता के हित में काम करेंगे, वहीं पूरे शहर में पैदल चलने के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई थी हमेशा की तरह मायावती की रैली में जनसैलाब उमड़ गया था पूरे शहर में जाम लग गया था दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों से निकलने के लिए मुश्किल हो गई थीं मायावती का हेलीकॉप्टर 2:10 पर बस्ती जीआईसी ग्राउंड में लैंड किया और 3:05 पर प्रस्थान हुआ।