Breaking News

मलयेशिया के स्कूल में आग, स्टूडेंट-टीचर समेत 25 की मौत

कुआलालंपुर। एक धार्मिक स्कूल में गुरुवार सुबह आग लगने से 25 की मौत हो गई, जिनमें से अधिकांश स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने इस आग को बीते कई सालों में अब तक की सबसे भयानक आपदा बताया है। आग तड़के दो मंजिला इमारत में लगी जिसमें 23 स्टूडेंट्स और दो वॉर्डन्स की मौत हो गई।

तहफीज़ दारुल कुरान इत्तिफकियाह नाम का यह स्कूल राजधानी कुआलालंपुर के मध्य में स्थित है। आग की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दमकल कर्मी वहां पहुंचे और एक घंटे में आग बुझ सकी लेकिन तब तक धुंआ चारों तरफ फैल चुका था। कुआलालंपुर फायर ऐंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर खिरुदीन द्रहमन ने एएफपी को बताया, ‘मुझे लगता है बीते 20 सालं में यह आग की सबसे भयानक घटना है।’ उन्होंने बताया कि आग की वजह से दम घुटने या आग की चपेट में आने से ही 25 लोगों की मौत हुई है।

हाल के दिनों में लगातार आग लगने की घटनाओं पर मलेशियाई प्रशासन ने निजी स्कूलों के सुरक्षा उपायों पर अपनी चिंता जताई है। स्थानीय मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक 2015 से अब तक 211 बार आग लगने की ऐसी घटनाएं हुई हैं।