Breaking News

मतदान कर्मियों को तीस रुपये में नाश्ता और अस्सी रुपये में भोजन की थाली

आजमगढ़। विधानसभा चुनाव के लिए लगाए गए मतदान कार्मिकों के लिए पार्टी वापसी स्थल चकवल एवं बेलइसा में कार्मिकों के लिए पेयजल एवं चाय की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही हैं। साथ ही साथ दोनों स्थलों पर न्यूनतम दर पर कार्मिकों के लिए जलपान एवं भोजन के लिए कैंटीन की व्यवस्था की जा रही है।
चाय और भोजन व्यवस्था के दाम निर्धारित कर पत्र सौंप दिया है।
जनपद में सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर मतदान से जुड़े कार्मिकों के लिए पार्टी वापसी स्थल चकवल एवं बेलइसा में कार्मिकों के लिए शुद्ध पेयजल एवं चाय की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही हैं। साथ ही साथ दोनों स्थलों पर न्यूनतम दर पर कार्मिकों के लिए जलपान एवं भोजन के लिए कैंटीन की व्यवस्था की जा रही है। जिसके अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम बेलइसा (मिनी गोदाम-5) तथा भारतीय खाद्य निगम चकवल (गोदाम सं0-12सी) में स्थापित होने वाले पेड कैंटीन में स्थापित होने वाले पेड कैंटीन में चाय नि:शुल्क, नास्ता (पांच पूड़ी, सब्जी, लड्डू) 30 रुपये, भोजन थाली (रोटी, दाल, चावल, सब्जी, अचार, सलाद) 80 रुपये तथा बिस्कुट, नमकीन चिप्स, पानी बोतल प्रिंट रेट पर दिया जाएगा। मिनी गोदाम-5, बेलइसा के संचालनकर्ता राम गुप्ता 9795943142 तथा निखिल गुप्ता 6394681557, हैं। गोदाम संख्या-12, चकवल के संचालनकर्ता अभिषेक गुप्ता 8853574877 तथा नितेश सिंह 8858219442, हैं।