Breaking News

ब्रिटेन में कोरोना से 24 घंटे में 980 लोगों की मौत, इटली, स्पेन और अमेरिका में नहीं सुधरे हालात

पेरिस। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 96 हजार 344 हो गई. ये आंकड़े एएफपी ने भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे जारी किए. चीन में दिसम्बर में पहली बार कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद से 193 देशों और क्षेत्रों में 16 लाख 5250 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में से तीन लाख 31 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

ब्रिटेन में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 980 लोगों की मौत हुई है. इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा शुक्रवार को 570 रहा. गुरुवार को इटली में 610 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गई थी. 21 फरवरी से लेकर अब तक इटली में 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

स्पेन में भी कोरोना का कहर जारी
स्पेन में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को स्पेन में कोरोना संक्रमण से 605 लोगों की मौत हुई. यह 24 मार्च के बाद से मौत का सबसे कम आंकड़ा है. स्पेन में अब तक 15, 843 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका में नहीं सुधरे हालात
अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 17 हजार तक पहुंच गया है.  कोरोना वायरस से हुई मौत के मामले में अमेरिका दूसरे नंबर पर है. अमेरिका में पिछले तीन दिन से लगातर 1,900 से ज्यादा लोगों की मौत इस महामारी से हो रही है. अमेरिका में पौने पांच लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं.

राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर एएफपी की तरफ से जारी इन संख्या की तुलना में वास्तविक आंकड़े ज्यादा हो सकते हैं. कई देश केवल बहुत गंभीर मामलों की जांच कर रहे हैं. मृतकों की सर्वाधिक संख्या इटली में है, जहां 18 हजार 279 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और एक लाख 43 हजार 626 लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से 16 हजार 686 लोगों की मौत हुई है और चार लाख 66 हजार 299 लोग संक्रमित हुए हैं ,जो दुनिया में दूसरा सर्वाधिक मामला है.

स्पेन में एक लाख 57 हजार 22 मामलों में से 15 हजार 843 लोग काल कवलित हो चुके हैं. फ्रांस में कोरोना वायरस से 12 हजार 210 लोगों की मौत हुई है जबकि एक लाख 17 हजार 749 लोग संक्रमित हैं. ब्रिटेन में 7978 लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं और 65 हजार 77 लोग संक्रमित हैं.

चीन में 3336 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं और 81 हजार 907 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 77 हजार 455 लोग ठीक हो चुके हैं. यमन में कोरोना वायरस के कारण गुरुवार को पहली मौत की खबर है.

यूरोप में आठ लाख 26 हजार 389 मामले सामने आए और 67 हजार 247 लोगों की माौत हुई है. अमेरिका और कनाडा में चार लाख 86 हजार 992 संक्रमण के मामले हैं और 17 हजार 212 लोगों की मौत हुई है. एशिया में एक लाख 30 हजार 415 मामले हैं और 4603 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं.