Breaking News

बुधवार को रामलला के दर्शन करेंगे योगी आदित्यनाथ, ये है योगी का अयोध्या प्लान?

लखनऊ। सरकार बनने पर अयोध्या में राम मंदिर बनाने का वादा करने वाले योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद बुधवार को पहली बार अयोध्या जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो योगी अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करेंगे. अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का नौ घंटे का कार्यक्रम है.

अयोध्या जाएंगे तो क्या करेंगे योगी आदित्यनाथ?

  • योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे, फिर राम की पैड़ी और सरयू नदी के दर्शन करेंगे
  • इसके बाद अवध यूनिवर्सिटी में पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे
  • यूनिवर्सिटी में ही फैजाबाद मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
  • भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बने राम जन्मभूमि न्यास के पहले अध्यक्ष रामचंद्र परमहंस के दिगंबर अखाड़ा जाएंगे
  • इसके बाद दीनबंधु अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और फिर रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंथ नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे
  • शाम को फैजाबाद के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा का उद्घाटन करेंगे

शपथ लेने के एक हफ्ते बाद ही योगी आदित्यनाथ के अयोध्या जाने की चर्चा थी तब तो योगी अयोध्या नहीं गए थे. इस बार योगी ऐसे वक्त अयोध्या जा रहे हैं जब उनके अयोध्या से ही विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है और केंद्र सरकार अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए योजनाएं बना रही है.

अयोध्या को पर्यटकों की नगरी बनाने के प्लान के तहत मोदी सरकार ने अयोध्या का नाम उन दस शहरों की लिस्ट में शामिल किया है जहां पर्यटकों को लुभाने के लिए आलीशान होटल, हाईटेक रेलवे स्टेशन और आधुनिक परिसर बनाए जाएंगे. इन दस शहरों में अयोध्या के अलावा गया, मथुरा, वाराणसी, सारनाथ, गोरखपुर, आगरा, अमृतसर, कन्याकुमारी और गुवाहाटी शामिल हैं.

ये है अयोध्या को बेहतर बनाने का मोदी-योगी प्लान

  • सरकार अयोध्या में फाइव स्टार होटल बनाएगी
  • पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शहर और आसपास पर्यटन केंद्र बनाए जाएंगे
  • सरयू नदी के घाटों की सफाई कराई जाएगी और उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा
  • अयोध्या तक आने के लिए रेल सेवा को बेहतर किया जाएगा
  • रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा मिलेगी
  • फैजाबाद में मौजूद हवाई पट्टी को घरेलू एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा
  • अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर खाने की जगहों और बाजारों को विकसित किया जाएगा

रामायण सर्किट से लेकर रामायण म्यूजियम तक
इससे पहले भी मोदी सरकार अयोध्या के लिए कई सौगात दे चुकी है. जिसमें रामायण सर्किट से लेकर रामायण म्यूजियम शामिल हैं. संस्कृति मंत्रालय ने रामायण म्यूजियम के लिए सवा दो सौ करोड़ रुपये दिए थे. इस संग्रहालय में रामायण के सभी प्रसंगों का लाइव प्रस्तुतिकरण किया जाएगा. संग्राहलय के लाइब्रेरी में हर भाषा में लिखी गई रामायण उपलब्ध होगी.

इसी महीने से रामजन्म भूमि से महज 500 मीटर दूर रामलीला की शुरुआत हुई है. अखिलेश राज में फंड की कमी की वजह से रामलीला बंद कर दी गई थी. इसके अलावा 14 करोड़ की लागत से भजन संध्या स्थल बनाने का काम अगले साल जून तक पूरा किया जाना है.

मोदी और योगी सरकार की योजनाओं के बीच योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की तो चर्चा है लेकिन अभी ये तय नहीं है कि योगी रामलला के दर्शन करेंगे या नहीं..हालांकि केंद्र और राज्य सरकार की योजना पर्यटकों को अयोध्या लाने की है.